1.76 लाख गांव ‘हर घर जल’ प्रमाणित, नल जल मित्र कार्यक्रम से ग्रामीण जल प्रबंधन हुआ आत्मनिर्भर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
जल जीवन मिशन के तहत 2.68 लाख में से 1.76 लाख गांव ग्राम सभा द्वारा ‘हर घर जल’ प्रमाणित, समुदाय आधारित सत्यापन पर जोर।
नल जल मित्र कार्यक्रम से ग्रामीणों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर जल योजनाओं की मरम्मत और संचालन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम।
Delhi/ जल जीवन मिशन (JJM) – हर घर जल, केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसे राज्यों के सहयोग से लागू किया जा रहा है ताकि देश के सभी ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। संविधान के 73वें संशोधन के अनुरूप मिशन में गांव स्तर की योजना और समुदाय की भागीदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायतों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (VWSC) तथा पानी समितियों को जल आपूर्ति प्रणाली की योजना बनाने, क्रियान्वयन, संचालन, प्रबंधन और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
जब किसी गांव में सभी घरों तक नल कनेक्शन पहुंच जाते हैं, तो क्रियान्वयन विभाग ग्राम पंचायत को पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान करता है और गांव को जेजेएम-आईएमआईएस पर ‘हर घर जल’ गांव के रूप में चिह्नित किया जाता है। इसके बाद ग्राम सभा कार्य पूर्णता रिपोर्ट पढ़कर औपचारिक प्रस्ताव पारित करती है और उसका वीडियो और दस्तावेज जेजेएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होता है। राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर 2025 तक रिपोर्ट किए गए लगभग 2.68 लाख ‘हर घर जल’ गांवों में से लगभग 1.76 लाख गांवों को ग्राम सभा द्वारा आधिकारिक रूप से प्रमाणित किया जा चुका है।
गांवों को जल प्रणाली के संचालन व रखरखाव में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से नल जल मित्र कार्यक्रम (NJMP) संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को प्लंबर, फिटर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन और पंप ऑपरेटर बनने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे स्थानीय स्तर पर जलापूर्ति योजनाओं की विभिन्न मरम्मत व प्रिवेंटिव मेंटेनेंस कर सकें।